क्या आप जानते हो? साउथ फिल्मो के मशहूर कन्नड़ अभिनेता राजेश के बारे में? इनको साउथ फिल्मो के सबसे बड़े व प्रशिध्द दिग्ग्ज अभिनेता के रुप में कन्नड के लोग मानते थे।चलिये जानते है इनके बारे मे और कैसे यह आम आदमी से एक प्रशिध्द अभिनेता बने:-
इनका जन्म व बचपन का नाम
अभिनेता राजेश का जन्म 15 अप्रैल 1932 को कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु में हुआ था। इनका जन्म कुरुबा गौड परिवार में हुआ था। इनका असली नाम मुनि चौड़प्पा है जबकि इनका मंचीय नाम विद्या सागर है।
इनकी शिक्षा
विद्या सागर को बचपन से ही फिल्मों में अभिनय करने का शौक रहता था इसलिए इन्होंने अपनी शिक्षा को ज्यादा आगे तक नही लेकर गए। इन्होंने अपने निवास स्थान से ही आरंभिक शिक्षा प्राप्त की।
सरकारी ऑफिस में कार्य
अभिनेता राजेश ने फिल्मों में अपना करियर बनाने से पहले स्कूली शिक्षा के बाद बेंगलुरू के एक सरकारी ऑफिस में टाइपिस्ट के रूप में कार्य किया।
फिल्मी में करियर
अभिनेता राजेश को बचपन से ही फिल्मों का अभिनय करने का शौक था इसलिए वह ट्यूशन के नाम से ही नाटक का अभिनय करने की अभ्यास के लिए जाते थे।अभिनेता राजेश अपनी माता पिता की मर्जी के खिलाफ ही थियेटर में आर्टिस्ट के रूप में करना शुरू कर दिया था और पहला रोल "श्री राम" का मिला था । टाइपिस्ट में काम करने के कुछ वर्षो बाद ही इन्होंने अपनी थियेटर मंगली बनाई थी। जिसका नाम इन्होंने ड्रामा बोर्ड रखा था।और इनका थिएटर प्रदर्शन अंततः फिल्मी भूमिकाओं में आगे बढ़ा।
1964 में कन्नड़ के डायरेक्टर हुनसुर कृष्णमूर्ति ने उन्हें अपनी फिल्म 'वीरा संकल्प' में काम दिया। हालांकि, राजेश के करियर में मील का पत्थर साबित हुई 1968 में आई फिल्म नम्मा ऊरू। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और यहीं से राजेश के करियर ने रफ्तार पकड़ ली। यही से इनका नाम विद्या सागर सेे राजेश प्रसिद्ध हुआ।
अभिनेता राजेश 1960 के दशक के अंत और 1970 के दशक की शुरुआत में कई फिल्मों में मुख्य भूमिका में दिखाई दिए। लेकिन बाद में चरित्र भूमिकाओं में नजर आए।
इन्होने गायिका में भी अपना करियर बनाने की कोशिश की।
कई फिल्मो मे किरदार
राजेश अभिनेता को कन्नड़ फिल्म उद्योग के प्रमुख अभिनेताओं के रुप में गिना जाता है।इन्हेंने 1960 और 1970 के दशक की कई बड़ी फिल्मों में काम किया। इनमें सुवर्ण भूमि, कप्पू, बिलुप्पु, पुण्य पुरुष, वृंदावन, कानिके, नम्मा माने, सति सुकन्या, पूर्णिमा, बेताला गुड्डा, नम्मा बडुकू, भले भास्करा, विषकन्ये, क्रांति वीरा, उर्वशी, गृहिणी, सर्प कावुलु, कावेरी, आशीर्वाद, देवरा दुड्डू, आत्मशक्ति, वसंत नीलया और कलियुग प्रमुख हैं।
अभिनेता राजेश की शादी व परिवार
अभिनेता राजेश की शादी ............................| वर्तमान मे इनके 5 बेटे और बेटिया है। इनकी बेटी का नाम आशा रानी है और यह भी अभिनेता है।
अभिनेता राजेश का निधन
इनका निधन 19 फरवरी को 2022 को सुबहा 2:30 बजे 89 साल की उम्र में बेंग्लुरु के अस्पताल में निधन हो गया।यह काफी समय से बिमार थे और इनको किडनी व कई अन्य बिमारिया थी।इनको 9 फरवरी को अस्पताल मे भर्ती कराया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें